प्रयागराज: औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामपुर के मजरा मैसिया गांव में सोमवार भोर में एक नशेड़ी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
औद्योगिक के रामपुर के मजरा मैसिया गांव निवासी गणेश (35) पुत्र मंगरूलाल मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी कुछ दिन पहले मायके चली गई। कमाई का जरिया ठीक न होने के बावजूद शराब पीने का आदी हो चुका था। रविवार की परिजनों से हुई कहा सुनी के बाद पत्नी से फोन पर बात किया, इसके बाद किसी को कुछ भी नहीं पता चल पाया।
सोमवार सुबह वह कमरे से नहीं निकला तो परिवार के लोग उसके कमरे में गए तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।