प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के रास्ते उड़ीसा से गांजा की खेप पंजाब पहुंचाई जा रही थी। इसका खुलासा तब हुआ जब रायबरेली जिले की सीमा के पास शनिवार को लालगंज थाने की पुलिस ने दो तस्करों को धर दबोचा। तस्करों के पास से पुलिस ने 50 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। प्रतापगढ़ और रायबरेली की सीमा पर भी इस गांजे की आपूर्ति की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शनिवार को पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि लालगंज पुलिस और स्वाट टीम ने थानाक्षेत्र लालगंज के ग्राम खरगरपुर, लोनी नदी पुल के पास से पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मौके से एक टाटा अल्ट्रा ट्रक से 301.6 किलो गांजा, दो अवैध तमन्चा और चार कारतूस बरामद किया गया है।
गुरूदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, निवासी अमरकोट थाना तलवांडी चौधरी, जनपद कपूरथला पंजाब और संतोष सिंह पुत्र चन्दन सिंह, निवासी मंसूराबाद, दौना का पुरवा थाना सिटी जनपद कपूरथला पंजाब को गिरफ्तार किया गया है।