प्रदेश में हो रही मानसून की बारिश को देखते हुए राज्य सरकार आए दिन जनता को नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी देती रहती है…लेकिन फिर भी लोग इसे गम्भीरता से नहीं ले रहे है। बाढ़-बारिश के बीच ऐसी ही एक घटना सामने आई है। जहां पिथौरागढ़ के मदकोट क्षेत्रांगत में एक युवक की नदी में फंसे होने की सूचना मिली।
जिसके बाद SDRF रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रातभर की मशक्कत के बाद युवक को रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती कराया। बता दे, नेपाली मूल का ये युवक बताया जा रहा है,,,जो मछली पकड़ते समय चट्टान से नीचे पानी में गिरा और घायल हो गया…. रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू आरम्भ किया और भारी वर्षा के बीच अत्यंत कठिन रास्तों पर चलकर रात्री के घनघोर अंधरे तथा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में घायल व्यक्ति तक पहुँचे व घने जंगल में वैकल्पिक मार्ग से लगभग एक कि.मी. की खड़ी चढ़ाई में उक्त घायल व्यक्ति को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मुख्य मार्ग तक आज सुबह पहुँचा कर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाया गया।