मेरठ: सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला मेरठ की एक युवती को नोएडा ले गई। वहां पर महिला के साथियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, युवती पर देह व्यापार का दबाव बनाया गया। शनिवार को पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की। पुलिस को मामले की जांच सौंपी गई है।
टीपीनगर थाना क्षेत्र की एक युवती ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 06 माह पहले उसकी मुलाकात क्षेत्र की एक महिला से हुई थी। महिला ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती को अपनी बातों में फंसा लिया। इसके बाद वह महिला अपने साथ युवती को लेकर नोएडा सेक्टर 63 पहुंची। युवती का आरोप है कि नोएडा में महिला के साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला और उसके साथियों ने युवती पर देह व्यापार करने का दबाव डाला।
ऐसा नहीं करने पर महिला और उसके साथियों ने मेरठ आकर माफी मांगी। इसके बाद फिर से कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और नोएडा ले गए। वहां पर फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी वीडियो बना ली। अब देह व्यापार नहीं करने पर उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुपाली राय ने शिकायत सुनने के बाद टीपी नगर थाना प्रभारी रघुराज सिंह को मामले की जांच सौंपी है।