उत्तराखंड के नैनीताल में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया, उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र से नैनीताल घूमने आ रहे दंपति की टैक्सी बलिया खान के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में टैक्सी में सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 3:30 बजे नॉरीन खान (26) निवासी विसारत गंज व मो. इजहार खान (32) ग्राम ड्योढ़ी नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर टैक्सी संख्या Uk 06 ba 4993 से नैनीताल की ओर आ रहे थे। तभी बलिया खान के समीप टैक्सी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई सूचना मिलने के बाद तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
शवों को खाई से निकालकर पंचनामा भरकर अस्पताल भेजा गया है वही सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य किया गया।रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ वैकल्पिक मार्गों से होते हुए गहरी खाई में रोप की सहायता से उतरकर नानकमत्ता, खटीमा निवासी दंपति का शव बरामद कर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया सूचना मिलने के बाद तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस का कहना है कि जब तक टीम पहुंची तब तक दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। शवों को खाई से निकालकर पंचनामा भरकर अस्पताल भेजा गया है। दोनों की पहचान उनके पास मिली आईडी के आधार पर की गई है।