देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कर प्रदेश सरकार की विकास प्राथमिकताएं गिनाई। इस दौरान उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों के लिए टैबलेट और लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को पद्मश्री देने सहित कई घोषणाएं की।
रविवार को रेसकोर्स रोड स्थित पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। सरकार महिला सशक्तिकरण, युवा रोजगार, पूर्व सैनिक, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के उत्थान के साथ गरीबों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी के अलावा अन्य क्षेत्रों में स्वरोजगार को लेकर व्यापक प्लान के साथ आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए जनता के हित में निर्णय ले रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र के सहयोग से ऑलवेदर सड़क, नमामि गंगे, दिल्ली-देहरादून हाइवे, टिहरी और देहरादून को टनल से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दिवंगत पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के नाम पर सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं के बच्चों के लिए टैबलेट और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खाद्य सामग्री बांटी जाएगी। इसके अलावा प्रख्यात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को पद्मश्री देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि टनकपुर-बागेश्वर और अल्मोड़ा-पौड़ी को रेललाइन से जोड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों के लिए नई खेल नीति बनाई जाएगी। जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर त्रिस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराज्यीय स्तर का बनाया जा रहा है। उधम सिंह नगर के ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को विकसित किया जा रहा है। हरिद्वार देहरादून रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।