नई दिल्ली :- देश में मंगलवार को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एक करोड़ से अधिक टीके लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया गया । पिछले 24 घंटे में 1.33 करोड़ टीके लगाए गए। एक दिन में लगाए जाने वाले टीके का यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार दूसरा दिन रहा जब एक ही दिन में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। हालांकि देर रात तक टीके का आंकड़ा बढ़कर 1.33 के पार पहुंच गया, जो अबतक का सबसे अधिक संख्या है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को अबतक 64.51 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के पास 5.21 करोड़ टीके उपलब्ध हैं।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan