देवरिया: रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को जमीन के विवाद में पड़ोसियों ने एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भालीचौर गांव निवासी किसान रामप्रीत निषाद (50) का पड़ोसी विजय बहादुर विश्वकर्मा से रास्ते के लेकर विवाद चल रहा था। पीड़ित परिजनों का कहना है कि राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश कर रास्ते के विवाद को सुलझा लिया था। विजय बहादुर ने पैमाइश को मानने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दबंग पड़ोसियों ने रामप्रीत की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई।
सूचना पर रामलक्षन पुलिस चौकी और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में किसान की पत्नी सुधानी से तहरीर लेकर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।