भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भविना पटेल ने गुरुवार को चल रहे टोक्यो पैरालिंपिक में ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। भविना ने महिला एकल क्लास-4 ग्रुप ए के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की खिलाड़ी मेगन शैकलटन को 3-1 से हराया।
भविना ने इस मैच में मेघन को 11-7, 9-11, 17-15 और 13-11 से शिकस्त दी।इस जीत के साथ ही भविना ने नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया है।
भविना ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की। पहला गेम उन्होंने महज आठ मिनट में जीता। इसके बाद दूसरे गेम ब्रिटेन की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए भविना को आठ मिनट में ही 11-9 से शिकस्त दी। इसके बाद स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। इसके बाद भविना ने तीसरा गेम 14 मिनट में जबकि चौथा गेम 10 मिनट में जीता।