टोक्यो पैरालिंपिक्स खेलों में भारत की शुरुआत हार के साथ हुई। भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन मनुभाई पटेल को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
सोनलबेन को यहां टोक्यो मेट्रोपॉलिटन जिमनैजियम में ग्रुप डी के क्लास-3 के अपने शुरुआती मैच में चीन की कियान ली के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के चौथे नंबर के कियान ली ने सोनलबेन को पांच सेटों में 36 मिनट तक चले मुकाबले में 3-2 (9-11, 11-3, 15-17, 11-7, 11-4) से हराया। सोनलबेन मनुभाई पटेल अब अपने दूसरे ग्रुप डी मैच में गुरुवार को दक्षिण कोरिया की एमआई ग्यू ली से भिड़ेंगी।
क्लास 3 में वे खिलाड़ी आते हैं जिनका अपने शरीर के ऊपरी हिस्से पर नियंत्रण नहीं होता है हालांकि उनके हाथ इससे बहुत कम प्रभावित होते हैं।
सोनलबेन ने मैच में अच्छी शुरुआत हासिल की थी। वह पहले तीन गेम के बाद लीड में थी, हालांकि इसके बाद वह अपनी इस लीड को कायम नहीं रख पाई और यह रोमांचक मुकाबला 3-2 से हारीं।