इस साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री टीम से अलग हो सकते है। बताया जा रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच रवि शास्त्री और टीम के स्टाफ का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा।
खबरों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी टीम इंडिया में नए सपोर्ट स्टाफ का गठन चाहता है। बता दे, साल 2014 में रवि शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर जुड़े थे और टीम के साथ उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप 2016 तक था।
साल 2017 में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्राफी का फाइनल खेला जिसमे टीम इंडिया हार गई थी, जिसके रवि शास्त्री को फुल टाइम बतौर टीम का कोच घोषित कर दिया गया था।