झांसी: चार वर्ष पूर्व कचहरी परिसर में लॉकअप की जाली तोड़ कर भागे शातिर अपराधी होशियार सिंह को नवाबाद पुलिस एवं एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित था।
बबीना थाना क्षेत्र के सरवा निवासी होशियार सिंह की होशियारी अन्ततः धरी की धरी रह गई। चार वर्ष बाद उसे पुलिस ने फिर दबोच लिया। वह जिला कारागार में हत्या के मामले में बन्द था। वर्ष 2016 मे जेल से आधा दर्जन आरोपितों को पेशी पर न्यायालय लाया गया था। न्यायालय परिसर में होशियार सिंह सहित सभी आरोपित लॉकअप में बन्द किए गए थे। इसी दौरान सभी आरोपित लॉकअप की जाली तोड़कर भाग निकले थे। पुलिस ने इनमें से कई आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उनमें से होशियार सिंह एवं सूरज अहिरवार अभी तक फरार थे। इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस की ओर से 50-50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
एसएसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नवाबाद पुलिस एवं एस टी एफ ने होशियार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया है।