अंबेडकर नगर: प्रदेश सरकार ने टीजीटी परीक्षा फुलप्रूफ कराने के लिए भले ही लाख प्रयास किए हो लेकिन विद्यालय प्रबंधकों की मनमानी के आगे सरकार की मंशा विफल होती प्रतीत हो रही है। जिले के टांडा तहसील स्थित किसान इंटर कॉलेज पकड़ी भोजपुरी में शनिवार को प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। हंगामे का कारण परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से आधे घंटे बाद तक पेपर का न मिलना रहा।
पेपर मिलने से आक्रोशित परीक्षार्थी कमरों से बाहर निकल गए तथा उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबंधन पेपर की सील खोलकर मनमानी कर रहा है। परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा देने से इंकार कर दिए जाने के बाद विद्यालय में जमकर बवाल हुआ। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस भी छात्रों को समझाने में नाकाम रही। विद्यालय में विवाद की सूचना पर जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने मीडिया कर्मियों को विद्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया। उनका कहना था कि विद्यालय में परीक्षा चल रही है इसलिए विद्यालय में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं कराया जा सकता। परीक्षार्थियों का आरोप था कि विद्यालय में पेपर लीक करा दिया गया है तथा विद्यालय प्रबंधन कुछ चहेते लोगों को इसका लाभ पहुंचा रहा है । इसके चलते ही पेपर आधे घंटे तक नहीं बांटा गया।
उल्लेखनीय है कि किसान इंटर कॉलेज पकड़ी भोजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा का विद्यालय है जिसमें इनके पिता जंग बहादुर वर्मा प्रबंधक बताए जाते हैं। सूत्रों की माने तो जिला पंचायत अध्यक्ष का विद्यालय होने के कारण जिला प्रशासन मामले को तूल देने से रोकने का भरसक प्रयास करता रहा। प्रशासन के ढुलमुल रवैए से आक्रोशित परीक्षार्थी विद्यालय परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं। स्कूल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। समाचार प्रेषण तक डीएम व एसपी के अलावा एसडीएम टांडा मौके पर मौजूद थे। परीक्षार्थी विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।