प्रतापगढ़: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। विधानसभा चुनाव के लिए सियासी मैदान में उतर कर अपनी पार्टी के लिए जनता से आशीर्वाद मांगेंगे ।
मंगलवार से जनसेवा संकल्प यात्रा की शुरुआत की जाएगी जो प्रतापगढ़, से सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। 30 नंबर 2018 को जनसत्ता दल की स्थापना हुई। यात्रा, जनसभा, रैली अब आरंभ करने का इरादा है। पूरे प्रदेश में जनसेवा संकल्प के नाम से जनसंर्पक होगा।अयोध्या में प्रभु श्री राम का आर्शीवाद लेकर प्रदेशव्यापी यात्रा का शुभारंभ होगा। मेरी अटूट निष्ठा श्री राम जी में है, जीवन मेें जो काम किया उनका आर्शीवाद लेकर किया इसलिए हम अयोध्या जा रहे है। एक सवाल के जबाब में कहा कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का किसी भी पार्टी में विलय नहीं होगा, तालमेल के जरिये ही होगा किसी भी पार्टी से गठबंधन जिसके सभी रास्ते खुले हैं।