नई दिल्ली :- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद पटेल की राष्ट्रपति से यह पहली मुलाकात थी। राष्ट्रपति सचिवालय ने दोनों नेताओं की तस्वीरें साझा करते हुए यह जानकारी दी।
भूपेंद्र पटेल एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली आये हुए हैं। वे सोमवार रात गांधीनगर लौटने से पहले उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan