गाजियाबाद: अवैध शराब की निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में विभाग की टीमों ने लोनी क्षेत्र के तीन गांवों में छापेमारी की। मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब पकड़ी। भट्टियों को नष्ट किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि अवैध शराब की निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकरी निरीक्षक सीलम मिश्रा, अखिलेश वर्मा, त्रिभुवन सिंह ह्यांकी, रमा शंकर सिंह मय आबकारी स्टॉफ ने रिस्टल के जंगल मे थाना टीला मोड़, शेरपुर, मथुरापुर क्षेत्र के जंगल में एवं हिंडन खादर क्षेत्र में संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी की।
हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान लगभग 32 किलो ग्राम लहन एवं 28 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। बरामद शराब को जब्त करते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया।