कुशीनगर: विधानसभा चुनाव में भाजपा टिकट के इच्छुक दावेदार अब स्वागत व शुभकामना के होर्डिंग, बैनर पर ‘भावी प्रत्याशी’ नहीं लिख सकेंगे। उन्हें क्षेत्र में कैम्पेनिंग के दौरान स्वयं के नाम के साथ सिर्फ चुनाव चिन्ह और पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करना होगा।
यह सख्त निर्देश भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उप्र के प्रभारी डॉ. राधामोहन सिंह ने दिए हैं। प्रदेश प्रभारी सोमवार को कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर व मण्डल के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक लेने आए थे, किन्तु बैठक स्थल पर ऐसी स्थिति बनी की उन्हें यह निर्देश देना पड़ा। दरअसल बैठक स्थल पर पहुंचते ही प्रदेश प्रभारी को नेता विशेष के समर्थकों द्वारा की जा रही नारेबाजी नागवार लगी। जैसे-जैसे चुनाव निकट आता जा रहा है भाजपा से टिकट की चाह रखने वालों की गतिविधियां भी बढ़ रही हैं।
जिले में कुशीनगर, हाटा, पड़रौना, रामकोला, खड्डा, सेवरही व फाजिलनगर यानी कुल सात विधानसभा क्षेत्र स्थित है। हर क्षेत्र में 5-10 की संख्या में टिकट की चाह रखने वाले लोग हैं।
पार्टी की बैठकों,कार्यक्रमों व कैम्पेनिंग के दौरान दावेदारों की लॉबिंग दिखनी शुरू हो जाती है। दावेदार अपने साथ लक्जरी गाड़ियों में संख्या बल में कार्यकर्ताओं व समर्थकों को लेकर चल रहे हैं। ताकि वह प्रभावशाली दिखे। चौक चौराहों पर दावेदारों के बड़े-बड़े फ्लैक्स लगे दिख रहे हैं। इस स्थिति से पार्टी की भद पिट रही है। पार्टी कई धड़ों में बंटी नजर आ रही है। जिससे आम जनमानस में फजीहत हो रही है। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही दृश्य देख प्रदेश प्रभारी बिफर पड़े और उन्हें सख्त निर्देश देने पड़े।
इस सम्बंध में कुशीनगर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र ने मंगलवार को प्रदेश प्रभारी के निर्देश की पुष्टि की। बताया कि प्रदेश प्रभारी के निर्देश से सभी को अवगत करा दिया गया है।