मेरठ: लगभग 09 महीने से किसान आंदोलन की कमान संभाले बैठे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत इतने समय से अपने घर सिसौली नहीं गए हैं। राकेश ने किसान आंदोलन चलने तक अपने घर नहीं जाने की बात कही है।
गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर किसान आंदोलन चलते हुए लगभग 09 महीने बीत चुके हैं। 26 जनवरी को दिल्ली हिंसा के बाद भी किसान आंदोलन एकाएक गति पकड़ गया और भाकियू नेता राकेश टिकैत के आंसुओं ने आंदोलन को गति दे दी। इसके बाद से ही राकेश टिकैत ने पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उप्र के विभिन्न जिलों में जाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जनसभाएं की। एक दिलचस्प बात यह है कि इतने समय से राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली गांव स्थित अपने घर नहीं गए हैं।
इस दौरान राकेश कई बार मुजफ्फरनगर शहर या जनपद की सीमाओं से होकर तो गुजरे, लेकिन अपने घर नहीं गए। राकेश टिकैत का कहना है कि वे तब तक अपने घर नहीं जाएंगे, जब तक किसान आंदोलन खत्म नहीं हो जाता। वे कृषि कानूनों को वापस कराने के बाद ही घर जाएंगे।