कानपुर: जनपद में रविवार को हर्षोल्लास के साथ 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर शहर के सभी सरकारी कार्यालयों व प्रतिष्ठानों में शान से तिरंगा फहराया गया। विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद अतिथियों ने देश के रणबाकुरों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सहित आजादी के मतवालों की वीरगाथाओं का गुणगान किया।
स्वतंत्रता दिवस पर इस वर्ष अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और युवा पीढ़ी को आजादी की याद दिलाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को जनपद में पूरे आन, बान व शान से तिरंगा फहराया गया। लोगों ने पूरे जोश व उल्लास के साथ इस मौके को यादगार बनाने की कोशिश की। सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों सहित शिक्षण, राजनीतिक एवं सामाजिक संस्थानों में सुबह ध्वजारोहण के बाद गोष्ठियों व सम्मान समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए।
आजादी के इस जश्न में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से तालियां बजाने पर लोगों को मजबूर कर दिया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी आलोक तिवारी, एडीजी जोन कार्यालय में एडीजी भानू भाष्कर, पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त असीम अरुण, विकास भवन में सीडीओ डा. महेन्द्र कुमार, नगर निगम में महापौर प्रमिला पाण्डेय ने तिरंगा फहराया।