कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जनपद में मंगलवार को हैरान कर देने वाली घटना घटी। मानसिक बीमार पति पहले तो सो रही पत्नी के ऊपर केरोसिन डालकर जिंदा फूंकने का प्रयास किया और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। पड़ोसियों ने किसी तरह से आग बुझाकर पत्नी को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी।
पनकी थाना क्षेत्र के सिंहपुर कछार गांव में रहने वाले 65 वर्षीय घसीटे लाल के परिवार में पत्नी सुगरी देवी तीन बेटे संजय पासवान, अमरनाथ व राजबहादुर है, जिसमें संजय व राजबहादुर पतरसा गांव स्थित मकान में अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं, जबकि अमरनाथ माता पिता के साथ सिंहपुर कछार गांव के मकान में रहता है। घसीटे कोरोना के चलते बेरोजगार हो गया था और काम न मिलने से वह परेशन रहता था। आर्थिक परेशानी से जूझ रहा घसीटे मानसिक बीमार भी हो गया था, जिसका इलाज पत्नी करा रही थी।
सोते वक्त लगाई आग
मंगलवार की सुबह जब पत्नी सुगरी देवी चारपाई पर सो रही थी उसी समय सनकी पति ने उस पर केरोसिन डालकर जिंदा फूंकने का प्रयास किया। बहू के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने आकर पत्नी को बचा लिया और पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जैसे ही घर के लोग बाहर गए वैसे ही घसीटे ने अपने आप को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पनकी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में लगी हुई है।
थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी वह मानसिक रूप से बीमार था। इसके पहले भी आत्महत्या के प्रयास कर चुका था, फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।