– क्राइम ब्रांच की टीम ने चकेरी के श्याम नगर में छापेमारी कर सटोरियों को दबोचा
– सटोरियों के कब्जे से 74 हजार नकदी, सात मोबाइल किये बरामद
– भारत श्रीलंका क्रिकेट सीरीज के सारे मैचों पर थी सट्टे की तैयारी
कानपुर :- कोलंबो में चल रहे भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी-20 मैच में आनलाइन चल रहे सट्टे का कानपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने भंडाफोड़ किया है। चकेरी इलाके में छापेमारी कर टीम ने चार सटोरियों को दबोचा है। इनके कब्जे से 74 हजार रुपये की नकदी के साथ सात मोबाइल बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पकड़े गये सटोरियों ने कई क्रिकेट मैच और भारत और श्रीलंका के बीच चल रही सीरीज में सट्टा खेलने की बात कबूल की है।
भारतीय टीम व श्रीलंका के बीच गुरुवार को तीसरा टी-20 मैच कोलम्बो के आर.प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा था। जैसे ही मैच शुरू हुआ वैसे कानपुर में क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने व खिलाने वाले सटोरियें सक्रिय हो गये। सटोरियों ने हर एक बाल, रन, टोटल स्कोर और जीत-हार पर सट्टा लगाया जा रहा था।
आनलाइन सट्टा खेलने की जानकारी क्राइम ब्रांच को मिली। सटीक सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना चकेरी के श्याम नगर इलाके में चल रहे आनलाइन सट्टा खेलने वालों के ठिकाने पर छापेमारी की कार्यवाही की।
टीम ने चार सटोरियों को किया गिरफ्तार
सट्टा श्याम नगर में सुमित आनंद उर्फ सोमू के घर खेला जा रहा था। मौके से क्राइम ब्रांच ने थाना रेल बाजार के हर्षित अग्रवाल, बाबू पूर्वा कॉलोनी के अंकित अस्थाना, न्यू लेबर कालोनी बाबूपुरवा निवासी संदीप कनोजिया को दबोच लिया। इनके पास से 740700 रुपये, 07 मोबाइल, एक रजिस्टर, जिसमें सट्टे का हिसाब लिखा था बरामद कर लिया गया। पूछताछ में बताया कि भारत और श्रीलंका के बीच चल रही क्रिकेट सीरीज के अब तक खेले गये सभी मैचों पर सट्टा लगाया गया था। यह सट्टा लोगों को आनलाइन लिंक भेजकर खेला जाता था। क्राइम ब्रांच ने सभी अभियुक्तों को थाना चकेरी पुलिस को सौंप दिया है। मामले में थाना प्रभारी अमित तोमर ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरु कर दी है।
कार्यवाही में शामिल कर्मी
टीम जिसने की कार्यवाही क्राइम ब्राच के एसआई विजय दर्शन शर्मा, एसआई सुनीत शर्मा, आरक्षी अरविंद सिंह, बंधन कटियार, अजय कुमार गुप्ता, दिग्विजय सिंह, नवीन कुमार शामिल रहें।