कानपुर देहात: जनपद के शिवली थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बस में चालक समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।
उक्त थानाक्षेत्र में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। शुक्ला बस सर्विस की बस शिवली से रूरा की ओर जा रही थी। बस में लगभग 40 लोग सवार थे। बस अभी रूरा और शिवली बॉर्डर के करीब देवीपुर पहुंच पाई थी कि बस चालक संजय का नियंत्रण बस से हट गया और बस एक पेड़ से टकरा गई। बस की टक्कर से मौके पर हाहाकार मच गया। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने बस से सवारियों को निकालना शुरू किया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस ने घायलों ड्राइवर संजय पाण्डेय नहली झीझक निवासी, शैलेन्द्र गुटैहा निवासी, मधु निवासी कारी कलवारी उसकी पुत्री शिवानी, नीलम निवासी गुटैहा समेत अन्य गम्भीर यात्रियों को देवीपुर सीएचसी में भर्ती कराया। कुछ घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।