कानपुर :- काकादेव थाना क्षेत्र में गर्भवती महिला से दुष्कर्म का मामला दो दिन पूर्व प्रकाश में आया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपित को पुलिस ने शहर से फरार होने से पूर्व दबोच लिया और उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, काकादेव स्थित सर्वोदय नगर निवासी एक गर्भवती महिला ने सोमवार को काकादेव थाने में मुकदमा था कि उसके घर के पास ही रहने वाले करन बाल्मीकि ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। आरोप के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी के घर पहुंची, लेकिन वह फरार हो चुका था। पुलिस की टीमों ने आरोपी को पकड़ने के लिए मुखबिर तंत्र को लगाते हुए खोजबीन शुरू की।
बीती देर रात गर्भवती से दुष्कर्म के फरार आरोपी को इंस्पेक्टर कुंज बिहारी मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ शहर से भागने से पूर्व दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan