कानपुर: 9 अगस्त का दिन देश के लिए ऐतिहासिक है और इसी दिन अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आन्दोलन का नारा दिया गया था। इस ऐतिहासिक दिन के अवसर पर कांग्रेसियों ने भाजपा गद्दी छोड़ो नारा देकर पैदल मार्च निकाला। इसके साथ ही मंहगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ोत्तरी पर भी सरकार को घेरा गया।
भारतीय स्वतंत्रता की अगस्त क्रांति के ऐतिहासिक दिवस अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं जयन्ती के अवसर पर मंहगाई, बेरोजगारी, पेगासस जासूसी कांड को लेकर कांग्रेसियों ने सरकार पर तंज कसे। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। इन सब आरोपों के साथ प्रदेश व्यापी आंदोलन की श्रृंखला में आज शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व मे सीसामऊ एवं आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों का ‘भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च’ स्थानीय लेनिन पार्क पी रोड से आयोजित हुआ।
नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि आज देश व प्रदेश मे सत्तारुढ़ मोदी व योगी की सरकारें न केवल झूठ एवं प्रपंच व ढपोलशंखी घोषणायें करके जनमानस को भ्रमित ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश के धनाड्य परिवारों से सांठ-गांठ करके देश के लोकतांत्रिक ढांचे को ध्वस्त करके देश में परोक्ष व अपरोक्ष रुप से साम्प्रदायिक सद्भाव को खण्डित कर देश में तानाशाही शासन का कुचक्र रच रहे हैं।
ऐसे में कांग्रेस जन मूकदर्शक न बनकर हर स्तर पर विरोध प्रदर्शित कर भाजपा गद्दी छोड़ो अभियान को देश व प्रदेश के जनमानस तक पहुंचाने के लिए सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान विधायक सोहिल अंसारी, अंशु तिवारी, मनोज तिवारी, पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, दिलीप शुक्ला, लल्लन अवस्थी, सिराज कुरैशी, विशाल सोनकर, हरीश गुप्ता, जीशान अंसारी आदि मौजूद रहे।