बेंगलुरू :- डीएमके विधायक वाई प्रकाश के पुत्र करुणा सागर (28) और पुत्रवधु बिंदु (28) सहित सात लोगों की एक भीषण कार दुर्घटना में मौत हो गयी। दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर ही सभी की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात यह दुर्घटना कोरामंगला में हुई। मृतकों में केरल के अक्षय गोयल, इशिता (21), धनुषा (21) और हुबली के रोहित और हरियाणा के रहने वाले उत्सव शामिल हैं।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan