औरैया : एरवाकटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम नगला दौलत में बुधवार को ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने वाले दो व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब बारह बजे ग्राम नगला दौलत के समीप पड़ने वाले वमुरीवन में दो अनजान लोगों को जाते हुए चरवाहों ने देखा। उन्हें शक की दृष्टि से उनका पीछा किया गया। मौके पर पहुंचकर चरवाहों ने देखा कि दोनों व्यक्तियों ने दो मोर को मारकर ले जाने की फिराक में है। जिस पर चरवाहों ने शोर मचा दिया, जिससे वह एक मोर को पास के मक्का के खेत मे फेंककर तथा पंख लगे हुए एक मोर को बोरी में रखकर मोटरसाइकिल से भाग खड़े हुए। इस बीच चरवाहों द्वारा शोर मचाने पर अन्य ग्रामवासियों ने दोनों को पकड़ लिया गया तथा चौकी उमरैण पर सूचना कर दी गयी।
मौके पर पहुंचे प्रभारी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार मिश्रा मय हमराही विवेक, विकास, वेदरत्न त्रिपाठी समेत पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को चौकी लेकर आई, जहां पर दोनों ने अपना नाम शेरा पुत्र सूबेदार उम्र करीब 30 वर्ष एवं रोहित पुत्र कन्हैया उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगण ग्राम कोकपुरा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा बताया है। मरे हुई मोर में एक नर तथा एक मादा मोर थी जिनको फारेस्ट गार्ड जयशंकर गुप्ता को बुलाकर पीएम के लिए भेज दिया गया।
वही, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा पकड़े गए अभियुक्तों से एक मोटर साइकिल व गुलेल बरामद हुई है।