औरैया: विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जीवनधारा पौधारोपण लक्ष्य-पांच हजार एक पौधों का पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल, कॉलेज, पार्कों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों, शहर के मुख्य मार्गों आदि स्थानों पर लंबी आयु व सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधों का पौधारोपण किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर जेसीज चौराहे के निकट समिति द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसके जिसको श्री कृष्णा का नामकरण करते हुए छायादार अशोक, चितवन, पकड़िया व फूल वाले पौधे हरसिंगार, चांदनी व गुड़हल आदि के पौधों का ट्री गार्ड सहित पौधारोपण किया गया, कार्यक्रम का संयोजक योग प्रशिक्षक डॉ. मिथुन मिश्रा “खोजी” को बनाया गया था।
पौधारोपण अभियान के समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पौधे मानव जीवन जीने के लिए अमूल्य निधि प्राणवायु प्रदान करते हैं, इसके साथ-साथ पेड़ पौधे वर्षा करने में सहायक होते हैं,जबकि व्यापारिक व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पेड़ पौधों से छाया, फल, फूल, मावा, लकड़ी व औषधियां आदि सुगमता से प्राप्त होती रहती हैं। पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है, निरोगी व स्वस्थ जीवन की कल्पना हेतु पौधारोपण बहुत जरूरी है।