लखनऊ: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में सोमवार को एसके सपरा ने मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार संभाल लिया। पूर्व अधिकारी संजय त्रिपाठी ने एसके सपरा को नवनियुक्त दायित्व के लिए बधाई दी।
हजरतगंज के उत्तर रेलवे कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर मंडल रेल प्रबंधक एसके सपरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि लखनऊ मंडल के लिए रोडमैप तैयार है। कुछ ही वक्त में दिखायी देने लगेगा। लखनऊ मंडल उनके लिए नया नहीं है।
मंडल रेल प्रबंधक एसके सपरा के कुर्सी पर बैठने के बाद विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। बता दें कि एसके सपरा उत्तर रेलवे में ही एडीआरएम रहे। वह पूर्व नार्थ इस्टर्न रेलवे में कार्यरत रह चुके हैं। इनकी शिक्षा आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की है। इन्होंने दिल्ली आईआईटी से एमटेक किया हुआ है।