कुशीनगर: कुशीनगर अंतर-राष्ट्रीय हवाई अड्डा में राज्य सरकार द्वारा कराए गए सभी निर्माण कार्य (परिसम्पत्तियां) जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को हस्तांतरित कर दिया है। आधिकारिक रूप से गुरुवार को एडीएम विंध्यवासिनी राय ने एयरपोर्ट निदेशक ए.के.द्विवेदी को हस्तांतरण सौंपा।
तत्कालीन अखिलेश यादव की सरकार 199 करोड़ जारी कर कार्यदाई कम्पनी राइट्स इंडिया लिमिटेड को कार्य के लिए नियुक्त किया था। कम्पनी ने एयरपोर्ट के रन वे, चारदीवारी, एटीसी, फायर बिल्डिंग, विद्युत सब स्टेशन,एप्रन,पम्प हाउस, लाइटिंग, पुलिस स्टेशन आदि का निर्माण 199 करोड़ की लागत से कराया। राइट्स इंडिया ने कार्य सम्पन्न कर परियोजना राज्य सरकार को सौंप दी। सरकार की तरफ से एडीएम ने परियोजना एयरपोर्ट अथॉरिटी को हस्तांतरित कर दिया।
तकनीकी रूप से एयरपोर्ट की हर एक संपत्ति पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का अधिकार हो गया है। एयरपोर्ट के उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) संतोष मौर्य ने बताया कि जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट की परिसम्पत्तियां का हस्तांतरण प्राप्त कर लिया गया है। अब तकनीकी रूप से कोई पेंच शेष नहीं हैं।