– अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के लालपुर फ्लाईओवर के पास हुई दुर्घटना
औरैया :- उरई से दिल्ली जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस रविवार रात्रि आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए। ट्रक चालक के भी घायल होने की खबर है।
रविवार की रात्रि में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, उरई डिपो की एक बस उरई से दिल्ली जा रही थी। जैसे ही बस अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के लालपुर फ्लाईओवर के पास पहुंची, तभी आगे चल रहे एक ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया। इसी समय पीछे चल रही बस ट्रक में जा घुसी। इस हादसे के चलते बस में सवार कई लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी पर एंबुलेंस की मदद से घायलों को अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल औरैया ले जाया गया। घायलों में फिरदोस पत्नी रफीक, नजमा पत्नी इलियास निवासी पचराहा इटावा, शिवम गहलोत पुत्र रमेश गहलोत ऋषि पुरम मेरठ, मधुर सिंह तोमर पुत्र राजेंद्र सिंह तोमर निवासी उमरी जालौन, सर्वेश कुमार पुत्र सुखलाल निवासी धर्मपुरा बारी जालौन, नृपेंद्र पुत्र राघवेंद्र निवासी ब्रह्म नगर औरैया, इंद्रपाल पुत्र उदयवीर निवासी जगम्मनपुर जालौन, संतोष पत्नी राजबहादुर निवासी बंगला कुदाली जालौन को अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से नजमा एवं सर्वेश कुमार को अन्यत्र रेफर कर दिया गया। कुछ दूसरे यात्रियों को भी हलकी चोटें आने की खबर है। बाद में अधिक चोट वालों को औरैया जिला अस्पताल ले जाया गया।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan