लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के कार्यो में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में इस विषय को रखने के लिए समय मांगा है। संजय सिंह ने नोटिस में फिर एक बार 08 राज्यों में ब्लैक लिस्टेड रश्मि मटेलिक्स का नाम लिया है।
आप नेता सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यो में हजारों करोड़ों रुपयों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जल मंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हजारों करोड़ों का भ्रष्टाचार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में एक ऐसी कम्पनी को पाइप लाइन सप्लाई का कार्य दिया गया है, जो 08 राज्यों में ब्लैक लिस्टेड है। रश्मि मटेलिक्स कम्पनी खराब पाइप बनाने के साथ शैल कम्पनियों एवं फर्जी निवेश कराने के लिए बदनाम रही है।
संजय सिंह ने दूसरी पंक्ति में कहा कि थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के लिए 0.4 धन खर्च करने की सीमा होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में 1.33 धन खर्च किया गया। इस तरह की फिजूलखर्ची जनता के हक को छीनकर की जा रही है।