आगरा :- आगरा की मदरस आलिया शाही जामा मस्जिद पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार देर रात को मंटोला थाने में शहर मुफ़्ती और हम्मुद कुद्दम पर मुकदमा लिखने के बाद मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग गुरुवार को सड़कों पर उतरे, मंटोला से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला। हाजी असलम कुरैशी का समाज से बहिष्कार व उस पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन सौंपा ।
दरअसल स्वतंत्रता दिवस के दिन आगरा की शाही जामा मस्जिद में तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान चल रहा था, उसे शहर मुफ्ती मजदुल कुद्दम खुबैब रूमी और उसके बेटे हम्मदुल ने रोकने का प्रयास किया, जिसे कमेटी ने किसी तरह पूरा कराया गया। इसके बाद शहर मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो मैसेज वायरल किया, जिसमें कुछ ऐसे वाक्यों का प्रयोग किया गया, उनसे शहर की आबोहवा खराब हो सकती थी। उसी मैसेज में इस्लामिया लोकल एजेंसी के चेयरमैन हाजी असलम कुरैशी को धमकी भी दी गयी।
इसके बाद चेयरमैन हाजी असलम कुरैशी ने शहर मुफ़्ती और उसके बेटे के खिलाफ थाना मंटोला में मुकदमा दर्ज कराया और अपनी जान माल की रक्षा की मांग की थी।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan