काबुल :- अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने जरंज और तलिकान शहरों में अभियान चलाकर 25 तालिबानी आतंकियों को ढेर कर दिया है।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमन ने ट्विटर के जरिए बताया कि निमरुज प्रांत की राजधानी जरंज में सुरक्षाबलों के चलाए गए अभियान में तालिबान कमांडर अब्दुल खालिक सहित 14 आतंकी मारे गए।
उल्लेखनीय है कि तालिबान ने निमरुज प्रांत पर कब्जे के बाद खालिक को प्रांत का प्रमुख बनाया था। अमन ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि तलिकान शहर के बाहरी इलाके में चलाए गए अभियान में कुंडूज प्रांत के डश्क आर्ची के तालिबान प्रमुख समेत 11 आतंकी मारे गए।
तालिबान ने कंधार के कई जिलों पर भी कब्जा कर लिया है। साथ ही सैकड़ों लोगों को बंदी बना लिया है। प्रांतीय सरकार के कई अधिकारियों और सेना एवं पुलिस के जवानों के रिश्तेदारों की हत्या कर दी गई है। इससे पहले बुधवार को तालिबान प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने कहा था कि वह इसी तरह से अफगानिस्तान के अधिकारियों पर हमले जारी रखेगा।